Sun. May 11th, 2025

 

 

           अजमेर, 7 मई। अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), राजस्थान श्री अशोक वर्मा दौरे पर रहे। श्री वर्मा ने सर्वप्रथम कार्यालय संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यकि विभाग, अजमेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने कार्यालय कार्मिकों साथ विभागीय कार्यो की समीक्षा की तथा जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण की प्रगति तथा पेंडेंसी शून्य करने के लिए निर्देश प्रदान किए। जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) श्री रामकुमार राव द्वारा जिले में प्रमाण पत्रों पर पेंडिंग चल रहे ई-साईनों को पूर्ण कराने बाबत विस्तृत कार्य योजना बताई। इसके पश्चात चिकित्सालयों में पेडिंग चल रहे ई-साईनों को लेकर श्री वर्मा द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर का दौरा किया गया। जिसमें चिकित्सालयों के उप रजिस्ट्ररों को पंजीकरण की प्रक्रिया समझाने तथा ई साईन पेंडेंसी समाप्त करने बाबत कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में अजमेर जिले की सीएचसी, पीएचसी, चिकित्सालयों का प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित किया जाएगा। श्री वर्मा, श्री राव, श्री जोलिया तथा श्री शेखावत द्वारा रजिस्ट्रार, ग्राम पंचायत खरवा तथा पीपलाज (मसूदा) का निरीक्षण कर जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीकरण बाबत् सम्बन्धितों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण टीम द्वारा सीएचसी जवाजा का निरीक्षण किया गया। जहां जन्म-मृत्यु पंजीकरण बाबत संधारित किए जा रहे रिकाॅर्ड का अवलोकन कर निर्देश प्रदान किए गए।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *