Sun. Oct 6th, 2024
20240506_180645

 

      अजमेर।  अजमेर विद्युत वितरण निगम ने समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलेभर में व्हाट्सएप गु्रप बनाने के निर्देश जारी किए हैं। 

अधीक्षण अभियंता श्री दिनेश सिंह ने बताया कि सभी सहायक अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत सप्लाई सुचारू एवं सुरक्षित रखने के लिए एक व्हाट्सएप गु्रप बनाऎंगे। इसमें अपने उपखण्ड के अन्तर्गत आने वाले सहायक अभियन्ता, तहसीलदार, कनिष्ठ अभियन्ता, नायक तहसीलदार, फीडर ईन्चार्ज, सचिव, पटवारी, ग्राम सेवक के साथ-साथ सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि को शामिल करेंगे। इन व्हाट्सएप गु्रप का उद्ेश्य भीषण गर्मी के दौरान ढीले तारों, हाई रिस्क पोईंट की सूचना प्राप्त होने, विद्युत सप्लाई सुचारू रखने, ट्रीपींग की समस्याएं एवं विद्युत लाईनों से होने वाली दुर्घटना सहित अन्य समस्याएं प्राप्त होने पर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए आमजन को सुरक्षित एवं सुचारू विद्युत सप्लाई प्राप्त हो। साप्ताहिक बैठक के दौरान जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा दिए गए निर्देश की अनुपालना में विद्युत सप्लाई सुरक्षित एवं सुचारू की व्यवस्था के लिए व्हाट्सएप गु्रप बनाए जाएंगे।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *