Sun. Oct 6th, 2024
20240427_174119

 

             अजमेर, 27 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्रा के प्राप्त अन्तिम सांख्यिकी आंकड़ों के अनुसार 59.65 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। मतदान प्रतिशत पुरूषों का 61.17, महिलाओं का 58.08 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं का 59.26 रहा। 

             रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्रा का चुनाव 26 अप्रेल को सम्पन्न हुआ। क्षेत्रा के अन्तिम सांख्यकी आंकड़ों के अनुसार पंजीकृत 19 लाख 95 हजार 699 मतदाताओं में से 11 लाख 90 हजार 439 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह 59.65 प्रतिशत है। क्षेत्रा के 10 लाख 14 हजार 988 पुरूषों में से 6 लाख 20 हजार 878 (61.17 प्रतिशत), 9 लाख 80 हजार 684 महिलाओं में से 5 लाख 69 हजार 545 (58.08 प्रतिशत) तथा 27 तृतीय लिंग मतदाताओं में से 16 (59.26 प्रतिशत) द्वारा मतदान किया गया। सर्वाधिक मतदान प्रतिशत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दान्ता (पुष्कर) में 85.61 प्रतिशत रहा। न्यूनतम मतदान राजकीय सीनियर सैकेण्डी विद्यालय बलवन्ता में 0.89 प्रतिशत दर्ज किया गया। 

                  उन्होंने बताया कि जिले के 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 34 हजार 347, 20 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के एक लाख 26 हजार 332 तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के 13 हजार 112 मतदाताओं ने वोट दिया। क्षेत्रा में 3 लाख 50 हजार 34 द्वारा ईपिक कार्ड से तथा 8 लाख 40 हजार, 405 द्वारा अन्य दस्तावेजों से अपनी पहचान सत्यापित की गई। क्षेत्रा में निविदत्त मतों की संख्या 16 रही। दृष्टिबाधित व्यक्तियों का मतदान सुनिश्चित करने के लिए 82 दृष्टिबधितों द्वारा ब्रेल लिपि की डमी बैलेट शीट, 387 द्वारा साथी के सहयोग से तथा 27 द्वारा बे्रल एवं साथी दोनों के सहयोग से मतदान किया गया। श्रवणबाधित 357, चलनबाधित 6193 तथा अन्य 1348 दिव्यांगों ने मतदान किया। 

              उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत 62.86 रहा। यहां पुरूषों से 65.38, महिलाओं ने 60.31 तथा तृतीय लिंग के 65.22 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। पुष्कर शहरी क्षेत्रा का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक 65.73 प्रतिशत एवं दूदू का न्यूनतम 55.15 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 59.07 प्रतिशत पुरूषों, 56.92 प्रतिशत महिलाओं एवं 25 प्रतिशत तृतीय लिंग मतदाताओं ने मतदान किया। यह कुल 58.02 प्रतिशत रहा। विधानसभा अजमेर उत्तर का ग्रामीण क्षेत्रा का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक 64.22 प्रतिशत तथा दूदू का न्यूनतम 54.20 प्रतिशत रहा। अजमेर दक्षिण में कोई ग्रामीण क्षेत्रा विद्यमान नहीं है। 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *