Thu. May 1st, 2025
20240426_082129

अजमेर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत डॉ भारती दीक्षित जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर ने सुबह 7 बजे जवाहर स्कूल में  मतदान किया।  एवं सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली। लोकसभा चुनाव जो आज 26 अप्रैल को होने जा रहे हैं। उन्होंने सभी अजमेर शहर वासियों से अपील की है। कि अधिक से अधिक बढ़ चढ़कर मतदान करें और अपने मताधिकार का उपयोग करें एवं आस पड़ोस के लोगों को अपने सगे संबंधियों को मतदान के लिए प्रेरित करें। और राइट टू वोट एक्सरसाइज करें एवं अपने अजमेर जिले को अग्रणी जिलों में बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें। इसके अंतर्गत अजमेर जिले में स्विप एक्टिविटीज की गई है। जगह-जगह वोट बेच भी लगाए गए हैं। इन पर संकल्प पत्तियां भी बांधी गई है। जिसमें की जनता संकल्प ले रही है। दिव्यांग जनों के लिए टी शर्ट बनवाई गई है। जिस पर उन शर्ट पर सक्षम ऐप के बार कोड लिखे हुए हैं। जिससे कि वह दिव्यांगजन जहां भी जाएंगे तो आमजन सक्षम ऐप के बार कोड के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है। और अक्षय पत्र योजना के अंतर्गत अक्षय पात्र की गाड़ियों पर भी स्विप गतिविधियों का कार्यक्रम किया गया है। अजमेर जिले में 1937 बूथों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिसमें की 168 बूथ क्रिटिकल है। और 121 सेंसिटिव बूथ है। जहां पर हथियारबंद जाब्ता तैनात रहेगा। टोटल जाब्ता 5686 के करीब है। क्रिटिकल बूथ पर ईपीएफ तैनात रहेगी। वही अजमेर जिले को अग्रणी बनाने हेतु अपने मताधिकार का अधिक से अधिक उपयोग करें एवं बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लें। और बढ़-चढ़कर मतदान करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *