Sun. Oct 6th, 2024
20240424_202531

 

          अजमेर, 24 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के मतदान दल गुरूवार 25 अप्रेल को राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा नसीाबाद रोड़ अजमेर से अन्तिम प्रशिक्षण प्राप्त कर रवाना होंगे।

            जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण गुरूवार 25 अप्रेल को राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज माखुपुरा में दो चरणों में सम्पन्न होगा। इसका प्रथम सत्रा प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक तथा द्वितीय सत्रा प्रातः 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक सम्पन्न होगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा 98-किशनगढ़, 103-ब्यावर, 104-मसूदा एवं 105-केकड़ी के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्टेªेट्स प्रशिक्षण के प्रथम सत्रा में एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा 99-पुष्कर, 100–अजमेर उत्तर, 101-अजमेर दक्षिण एवं 102-नसीराबाद के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्टेªट्स प्रशिक्षण के द्वितीय सत्रा में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, तत्पश्चात अपनी निर्वाचन सामग्री प्राप्त करेंगे। 

            उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में मतदान दलों के सभी सदस्य सम्मिलित होंगे। मतदान दल के सभी सदस्य यथा पीआरओ, पी-1, पी-3, एवं पुलिसकर्मी बूथवार एक साथ बैठेंगे। इसके लिए प्रत्येक मतदान बूथ संख्या की स्लिपें लगाई गई है। पंक्तियों के सम्बन्ध में मतदान बूथांे की संख्या का विवरण मोटे अक्षरों में दोनों ओर साइडों में अंकित किया गया है। विधानसभा क्षेत्रावार बैठक व्यवस्था में प्रति लाईन 5 कुर्सिया लगी है। एक लाईन में 72 मतदान केन्द्र के अनुसार 4 लाईनें लगी है। इस प्रकार प्रति विधानसभा अधिकतम 288 बूथ के मतदान दल की बैठक व्यवस्था रहेगी। मतदान सामग्री दलों को उनके दलों को उनके स्थान पर ही दी जाएगी। 

              उन्होंने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण सत्रा प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक होगा। इसमें 1232 मतदान दल भाग लेंगे। इनमें किशनगढ़ के मतदान केन्द्र कुल 281 (मूल-268 एवं सहायक-13), मसूदा के मतदान केन्द्र कुल 282 (मूल-278 एवं सहायक-4), ब्यावर में मतदान केन्द्र कुल 286 (मूल-276 एवं सहायक-10), केकड़ी के मतदान केन्द्र कुल 271 (मूल-267 एवं सहायक-4) तथा आरक्षित मतदान दल कुल 112 है। प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मतदान दल सामग्री प्राप्त कर प्रस्थान करेंगे। 

           उन्होंने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय प्रशिक्षण सत्रा प्रातः 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक आयोजित होगा। इसमें 953 मतदान दल भाग लेंगे। इनमें अजमेर दक्षिण के मतदान केन्द्र कुल 186 (मूल-184 एवं सहायक-2), अजमेर उत्तर के मतदान केन्द्र कुल 201 (मूल-194 एवं सहायक-7), पुष्कर के मतदान केन्द्र कुल 245 (मूल-241 एवं सहायक-4), नसीराबाद के मतदान केन्द्र कुल 234 (मूल-229 एवं सहायक-5) तथा आरक्षित मतदान दल कुल 87 है। ये दल दोपहर एक बजे मतदान सामग्री प्राप्त कर गन्तव्य के लिए प्रास्थान करेंगे। 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *