Sun. Oct 6th, 2024
20240423_185734

अजमेर। हर साल चैत्र महीने की शुक्ल तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। अजमेर में आज हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है इस दौरान मंदिरों की सजावट की गई है। और प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार भी किया गया है मंदिरों में सुबह से विशेष पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है। शहरवासियों ने बजरंगबली का पूजन अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। कई मंदिरों में भोजन प्रसादी,ड्राई फ्रूट, आदि से निर्मित केक भी काटे गए। वहीं जिले भर में भजन कीर्तन के साथ ही सुंदरकांड हनुमान चालीसा अन्य धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। कई मंदिरों में तो भोजन प्रसाद जी भी वितरित की जा रही है। हनुमान भक्तों को हनुमान जयंती का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में हनुमान जयन्त का पर्व 23 अप्रैल मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। माना जाता है कि हनुमान चालीसा की तरह ही बजरंग बाण का पाठ करने से भी साधक को हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *