Sun. Oct 6th, 2024
20240420_195145

 

 

 

अजमेर।   जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जिला अजमेर श्री मति भारती दीक्षित सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर एवं जिला कलक्टर अजमेर शहर श्रीमान गजेन्द्र सिंह राठौड़ के तत्वाधान में लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत उत्तर विधान सभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधि के तहत आज महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के मुख्य प्रवेश द्वार निजाम गेट के सामने के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दरगाह शरीफ़ से जुड़े संस्थानो के साथ धर्मगुरूओं और स्वीप टीम ने हिस्सा लिया। 

 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई और सभी क्षेत्रवासियों से 26 अप्रेल को अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की गई। धर्मगुरूओं सहित दरगाह शरीफ़ से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारीयो ने गुलाब का फूल देकर यह अनुरोध किया। इस अवसर पर दरगाह बाज़ार के दुकानदारों द्वारा धर्मगुरूओं और स्वीप टीम का पुष्प वर्षो कर स्वागत किया गया। 

दिलवाई मतदान कि शपथ: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आडीएस/ऑफिसर सीमा गौर, प्राचार्य पंचायत प्रशिक्षण संस्था, अजमेर के द्वारा मतदाता शपथ दिलवाई गई और हम सक्षम राष्ट्र सक्षम के नारे के साथ ग्रीन कलकर थीम पर कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

निज़ाम गेट के सामने किया गया दीपदान: दरगाह शरीफ़ के निजाम गेट के सामने कार्यक्रम कि सफलता और ज्यादा से ज्यादात मताधिकार के प्रयोग के लिए दीपदान किया गया। 

 

बैनर के माध्यम से किया मतदान के लिए जागरूक: स्वीप प्रभारी श्रीमति मीना शर्मा उत्तर विधान सभा क्षेत्र एवं उनकी सम्पूर्ण टीम के माध्यम से जिला यूथ आईकन श्री रवि बंजारा मे माध्यम से अवगत करवाया आधार कार्ड, पासपोर्ट, डाईविंग लाईसेंस, सेवा पहचान पत्र, फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, यूआईडीआई, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, पेन्शन दस्तावेज़, एमपी इत्यादी द्वारा जारी आईडी कार्ड, स्मार्ट कार्ड इत्यादि। 

 

यह रहे उपस्थित: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत दरगाह शरीफ़ से सज्जादानशीन कार्यालय से श्री सैयद एतमादउद्दीन चिश्ती, अंजुमन सैयदज़ादगान से अब्दुल हम चिश्ती, सैयद एहतशाह चिश्ती, सर्वधर्म मैत्री संघ से प्रकाश जैन, फादर कॉसमॉस शेखावत, मेहमूद खान, दरगाह बाज़ार व्यापरिक संघ से जोधा टेक चन्दानी, रमेश लालवानी, दिलीप समनानी, स्वीप टीम से राजेन्द्र गांधी, शिव चरण चौधरी, भवानी सिंह, दिपक, सुरेश कुमार, शिवराज, रामलाल, ओमप्रकाश, भावना, शिल्पा, मंजू, सुमन एवं समस्त उत्तर विधान सभा, ईआरो नार्थ सदस्य इत्यादि मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *