Mon. Oct 7th, 2024
20240415_184608

अजमेर। भारत रत्न श्री डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 133वी जयंती पर ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कारखाना अजमेर द्वारा संस्था कार्यालय अंबेडकर भवन रामगंज ब्यावर रोड में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि श्री विकास आनंद मुख्य कारखाना प्रबंधक अजमेर, एवं विशिष्ट अतिथिगण श्री मनोज जी बेरवाल, प्राचार्य राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय अजमेर, विशिष अतिथि श्री सूरज सिंह उप मुख्य एवं रसायन इंजीनियर कैरिज, श्री मनोज कुमार मीणा मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कैरिज, श्री करणी राम उपमुख्यमंत्री यांत्रिक इंजीनियर वर्क लोको, श्री मनोज कुमार मीणा उप यांत्रिक इंजीनियर लोको, श्री मान वीरेंद्र वर्मा कारखाना प्रबंधक कैरिज, और श्रीमान गिरधारी मंडडा सहायक कार्मिक अधिकारी अजमेर मंडल, और श्रीमान हजारीलाल फुलवारी सहायक कार्मिक अधिकारी अजमेर मंडल, श्रीमान सीपी निर्माण सहायक वित लेखा अधिकारी जयपुर, श्रीमान निरंजन वर्मा जोनल सहायक सचिव, श्रीमान रमजीलाल मीना जोनल संगठन सचिव उत्तर पश्चिम रेलवे एससी एसटी एसोसिएशन, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता मंडल अध्यक्ष श्री चेलानी, उत्तर पश्चिम रेलवे के श्रीमान जुबेर अहमद मंडल अध्यक्ष, दीपक उपाध्यक्ष जोनल सहायक मंत्री श्रीमान मुकेश कुमार डायरेक्टर जयपुर बैंक, आदि सभी अतिथियों ने इस अवसर पर संस्था कार्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया। जिसमें मुख्य अतिथि विकास आनंद जी ने संस्था कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण एवं दीप प्रज्वलित किया। और कार्यक्रम की शुरुआत करी। इस अवसर पर दसवीं और बारहवीं क्लास में उत्कृष्ट अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास आनंद जी एवं प्राचार्य श्री मनोज बेरवाल जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान विकास आनंद जी एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य श्री मनोज जी बेरवाल ने एवं उपस्थित वक्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी को उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कारखाना अध्यक्ष श्री सीताराम मीणा ने बाबा भीमराव अंबेडकर पर के जीवन पर प्रकाश डाला और कारखाना के पूर्व अध्यक्ष श्री पुखराज मेघवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कारखाना सचिव विनोद चौहान जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर बनवारी लाल मीणा, सुमेंर सिंह मीणा, नारायण सिंह, लक्ष्मी नारायण, हेमंत गहरवार, नवल सिंह वर्मा, राकेश नरलोचिया, ओपी डाबी सहित लगभग 500 कर्मचारी एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से अंबेडकर जयंती पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *