Mon. Oct 7th, 2024
20240413_144053

 

अजमेर। बंगाली नव वर्ष “पोईला बैशाख” का कचहरी रोड स्थित बंगाली हिंदू धर्मशाला में रविवार 14 अप्रैल को समाज के बंधुओ द्वारा मनाया जाएगा।भारत विभिन्नता में एकता के लिए जाना जाता है जहां कुछ दिन पहले हम सभी ने चैत्र नवरात्रि मनाने शुरू किए है जो हिंदू मान्यताओं के अनुसार साल की शुरुआत होती है ।

इसी प्रकार बंगाली समुदाय के लिए साल की शुरुआत पोईला वैशाख से की जाती है

 ऐसी मान्यता है कि पोइला वैशाख एक बेहतर कल का वादा करता है और अपने साथ समृद्धि ,आनंद अच्छे स्वास्थ्य और धन की आशा भी करता है।

 पोईला वैशाख बंगाली समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है इस दिन समुदाय के लोग नए वस्त्र धारण करते हैं। कुछ विशेष भोजन बनाया जाता है जिसे मंदिर में अर्पित कर ग्रहण किया जाता है, नए साल की शुरुआत करने के लिए देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना की जाती है, और इस दिन सभी एक दूसरे को “शुभो नोबो बोर्शो “कहते हुए बधाई देते हैं।

जिसका अनुवाद नया साल शुभ हो होता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *