Sun. Oct 6th, 2024
20240327_120430

 

अजमेर।  27 मार्च लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 

स्वीप गतिविधियों पर आधारित साप्ताहिक अजमेर स्वीप एक्सप्रेस के प्रवेशांक का विमोचन बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित द्वारा किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए साप्ताहिक बुलेटिन निकालने का नवाचार स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा किया गया है। यह पूर्णतः अव्यावसायिक एवं निःशुल्क प्रसार प्रकाशन है। इसमें निर्वाचन संबंधी गतिविधियों को स्थान दिया जाएगा। इसके प्रवेशांक का विमोचन बुधवार को किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया समापन होने तक प्रति सप्ताह इसका प्रकाशन डिजिटल तथा भौतिक स्वरूप में किया जाएगा। जन-जन को निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागी बनने में इसका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर स्वीप एक्सप्रेस के माध्यम से आकर्षक डिजाइन के साथ सरल शब्दों में मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। इसकी सामग्री मतदाता शिक्षा पर केंद्रित है। एक समाचार पत्र की तरह इसको सुसज्जित किया गया है। इसमें गत सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों को स्थान दिया गया है। साथ ही विशेषज्ञों के विचार भी प्रकाशित किए गए हैं। आगामी सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी भी आम जनता तक पहुंचेगी। भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप की जानकारी के साथ-साथ बारकोड को स्कैन करके इनका उपयोग की किया जा सकता है।

स्वीप गतिविधियों के प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अजमेर स्वीप एक्सप्रेस के सह संपादक श्री अभिषेक खन्ना ने बताया कि इस साप्ताहिक बुलेटिन के संपादक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित है। कार्यकारी संपादक डॉ. राकेश कटारा, डॉ. के. आर. माहिया एवं श्री रामविलास जांगिड़ है। उप संपादक के रूप में श्रीमती दर्शना शर्मा, डॉ. विनोद टेकचंदानी एवं गरिमा भारद्वाज ने सेवाएं दी है। इसमें रोचकता के लिए पहेलियां, यादों का झरोखा, स्वीप साहित्य, स्वीप प्रवाह एवं बोले बीएलओ जैसे कॉलम प्रकाशित किए गए हैं। इस नवाचार से सिस्टमैटिक वाटर एजुकेशन होगा। मतदाता विवेकपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित होंगे। भविष्य के मतदाताओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार गौतम, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ सहित प्रकोष्ठ प्रभारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *