Fri. Jul 11th, 2025 10:14:26 AM
20240324_103007

अजमेर। रविवार को विभिन्न स्थानों पर मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन होगा। सोमवार को धूलंडी मनाई जाएगी। लोग एक-दूसरे को गुलाल, अबीर और रंग लगाकर होली खेलेंगे। उधर शनिवार को शहर के बाजारों में रौनक रही। लोगों ने मिठाई, रंग, गुलाल, पिचकारी और अन्य सामग्री खरीदी। शहर में रविवार को होलीदड़ा, भजन गंज, गुजर धरती, नया बाजार, पुरानी मंडी, अलवर गेट, रामगंज, केसरगंज, सुभाष नगर, शास्त्री नगर, नाका मदार, गोतम नगर, गुलाबबाड़ी, वैशाली नगर, बी.के. कौल नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, लोहागल रोड, पंचशील, फॉयसागर रोड, मदार गेट, कवंडसपुरा, डिग्गी बाजार, ऊसरी गेट, दरगाह बाजार, नला बाजार, आदर्श नगर, बिहारी गंज, प्रकाश रोड, धोलाभाटा, सहित अन्य इलाकों में होलिका दहन होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *