Sun. Oct 6th, 2024
20240321_191616

 

 अजमेर। श्रीमान् सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- अजमेर उत्तर (100) एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), अजमेर श्रीमान् गजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार दिनांकः 21 मार्च, 2024 को आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 के तहत् आज मूक बधिर विद्यालय, वैशाली नगर के लगभग 300 स्टूडेंट्स और स्टाफ़ सहित युवा मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक मतदाता को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया । बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को e सक्षम app को एक्शन के साथ डाउनलोड करना सिखाया एवं नाटक एवम नृत्य के द्वारा नए मतदाताओ को evm की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। सहायक भू प्रबंधक, अजमेर श्रीमान् कुलदीप मीना द्वारा बच्चो को प्रेरक उदबोधन दिया गया। समाज एवं न्याय अधिकारिता विभाग अधिकारी श्रीमान् अनिल जी ने 85 प्रतिशत से अधिक आयु के लिए उपलब्ध होम वोटिग के बारे में जानकारी दी। AERO, ARO सुनीता बुरडक, कुलदीप मीना उपस्थिति रहे। लोकसभा चुनाव 2024 के मुख्य एजेंडे पर कार्य रूपरेखा तैयार की गई।

 स्वीप प्रभारी उत्तर विधानसभा क्षेत्र श्रीमती मीना शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थी को उनके माता पिता को प्रेरित करने के लिए कहा गया। लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने व अपने दायित्व का निर्वहन करने की अपील की गई ।

            उक्त कार्यक्रम में जिला यूथ आईकॉन श्री रवि बंजारा के द्वारा सक्षम app के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं दिव्यांग जनों को बूथ तक लाने की समस्त सुविधाओ से अवगत करवाया गया।

उत्तर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम सदस्य शिवचरण चौधरी, भवानी सिंह, दीपक शर्मा, सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, भावना शर्मा, वन्दना गुप्ता, रामलाल कुमावत, शिल्पा राबर्ट, सुमन शेखावत, रेखा त्रिपाठी,अंजू वर्मा मय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *