Mon. Oct 7th, 2024

 

             अजमेर, 17 मार्च। उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार 17 मार्च को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता एसेसमेन्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। इसके तहत जिला स्तर एवं प्रत्येक ब्लाॅक पर 2 दिवसीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई। सम्पूर्ण जिले में 299 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 10 से सायं 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। 

              जिला साक्षरता अधिकारी श्रीमती वर्तीका शर्मा ने बताया कि ग्रामीण एवं अजमेर शहर में 6 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके अन्तर्गत टैग लर्नर 5354 में से 5251 लर्नर ने परीक्षा दी। इससे 1010 पुरूष एवं 4241 महिलाऐं शामिल हुई। उच्च सुरक्षा कारागृह एवं केन्द्रीय कारागृह अजमेर के 56 लर्नर (बंदियों) ने भी परीक्षा में भाग लिया। इस प्रकार परीक्षार्थी 98.07 प्रतिशत रहा। समस्त क्षेत्रों में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, पीईईओ, यूसीईईओ, संस्थाप्रधानों, ब्लाॅक समन्वयकों, स्वयंसेवकों द्वारा माॅनीटरींग की गई।

             उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परिजन के साथ परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे एवं उत्साह उमंग के साथ परीक्षा में भाग लिया। शिक्षा को लेकर समस्त क्षेत्रों में सर्मपण एवं जागृति का भाव देखने को मिला। पूर्व में हुई परीक्षा के प्रमाण पत्रा प्राप्त होने से लर्नर इस बार परीक्षा में बैठने के लिए अधिक उत्साहित रहे। सहायक परियोजना अधिकारी श्री नोरंग सिंह एवं वरिष्ठ सहायक श्री फूलचन्द द्वारा समस्त व्यवस्थाओं को देखा गया एवं चयनित परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण किया गया।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *