Sat. Jul 5th, 2025 7:23:52 AM
20240316_120021

अजमेर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज होने वाला है जिसके अंतर्गत अलवर गेट थाना क्षेत्र प्रभारी श्याम सिंह चरण के नेतृत्व में रूट मार्च निकाला गया है  जिसमे बीएसएफ के पुलिस जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस नजर आए। जो मार्टिंडल ब्रिज, गुर्जर धरती, नारेली, जादूगर, धोलाभाटा तक पैदल रूट मार्च निकाला गया है। रूट मार्च निकालने का मकसद अपराधियों में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत किसी प्रकार का अपराध और आपराधिक घटना ना हो जिसके चलते उन्होंने खौफ पैदा किया जा सके। जिसके चलते इस रूट मार्च को निकाला गया है। अलवर गेट थाना क्षेत्र में आने वाले विभिन्न स्थानों तक यह पैदल रूट मार्च को निकाला गया है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *