Sun. Oct 6th, 2024
20240228_183742

 

 

अजमेर। नेहरू युवा केंद्र अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं योजना मंच, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 28 फरवरी, 2024 को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद 2024 का आयोजन सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती माता, स्वामी विवेकानंद जी एवं महान वैज्ञानिक डॉ सी. वी. रमन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके की गई। प्रथम तकनीकी सत्र में ज़िला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने माय भारत पोर्टल रजिस्ट्रेशन एण्ड ब्रीफिंग से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार बेहरवाल ने की ।अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान प्राचार्य ने नैतिक मूल्यों के पतन पर चिंतन व्यक्त करते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण हेतु आवाहन किया । उन्होंने डॉ. बी. आर. अंबेडकर के कार्यों की सराहना की एवं योग के महत्व को समझाया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो. सुशील कुमार बिस्सू सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा ने विकसित भारत@ 2047 एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, संकल्प से सिद्धी की ओर बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से युक्त हमारी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा की ओर ध्यान आकर्षित किया । योजना मंच के संयोजक डॉ. अनूप कुमार आत्रेय ने प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का दृष्टांत प्रस्तुत कर युवाओं को अपने सामर्थ्य को पहचानने एवं करनी और कथनी में भेद नहीं करने तथा प्रकृति संरक्षण एवं समय प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया। इसी सत्र के दौरान मतदाता जागरूकता विषय पर स्वरचित नारा लेखन प्रतियोगिता जिसमें 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया ।इसमें पीयूष कुमार,दिशा और राघव शर्मा विजेता रहे । इसके अतिरिक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आशीष एवं काम्या सांखला प्रथम, विवेक भट्ट द्वितीय, अरिहंत जैन, लक्ष्यराज सैनी और शुभम महेश्वरी तृतिया विजेता रहे ।

द्वितीय सत्र की मुख्य अतिथि अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल जी ने प्रतिभागियों का पुरुस्कार वितरण कर उत्साह वर्धन किया । उन्होंने विधानसभा की कार्यप्रलाणी का अपना अनुभव साझा किया । उन्होंने स्वयं की कार्यशैली के बारे में अवगत कराते हुए पक्ष-विपक्ष को कैसे संसद की गरिमा को बनाये रखना है, उसपर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को विरासत पर गर्व करने का आह्वान किया एवं धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कैसे हो रहा है, उससे सभी को अवगत कराया । इस सत्र में जिलास्तरीय पड़ोस युवा संसद 2024 (मॉक पार्लियामेंट) का आयोजन किया गया जिसमें अजमेर जिले के विकास के पहलुओं पर तर्क-वितर्क किये गए । मॉक पार्लियामेंट हितेश प्रजापति, लक्ष्य चौहान, मयूर ईनाणी, आनंद परिहार ,प्रजापति मयूरी, साहिल कनौजिया, मनीष प्रजापत, मानसी गुप्ता, तानिया अरोरा, अवतरित गुप्ता, शोनित टहलवानी, भवानी शंकर, यशवंत, मोनिका राठौड़, मोनिका राजपुरोहित, अनुराधा भारद्वाज, अंकुर शहानी, जगदीश यादव ,गौरव कुराडिया, मुकेश रावत, अनुभव जैन, अंशिका जैन, किंजल पुरोहित , रवि प्रकाश अमेरिया, अमन कुमार, आशीष रावत और गोविंद राम भाटी द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता शर्मा ने किया। 

इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के वोटर जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान एवं जिला प्रशासन के स्वीप अभियान के तहत 450 युवाओं ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली एवं प्रत्यक्ष रूप से इवीएम मशीन व वी.वी.पैट के बारे में जानकारी हासिल की । कार्यक्रम में डॉ. रामानंद कुलदीप , डॉ सरित सांवरिया, डॉ देवकी मीणा , डॉ. हरभान सिंह, डॉ सीमा मीणा ,डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ चंद्र प्रकाश दादलानी तथा डॉ गरिमा मीना उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन मे महाराणा प्रताप युवा मंडल की अहम भूमिका रही ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *