Sun. Oct 6th, 2024
20240227_141701

अजमेर। राजस्थान कमर्चारी चयन बोर्ड की ओर से एलडीसी और जूनियर असिस्टेंट पदों पर और राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से लाइब्रेरियन ग्रेड 2 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते सकते हैं। एलडीसी और जूनियर असिस्टेंट के 4197 पदों पर भर्ती की जानी हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास रखी गई है। साथ ही अभ्यर्थियों को सीईटी पास भी होना चाहिए। LDC Application Form 2024 : सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है। जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे। RSMSSB LDC Age Limit 2024 : आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है। सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आरपीएससी की ओर से लाइब्रेरियन ग्रेड 2 के 300 पदों पर भर्ती को लेकर भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है। इस भर्ती में उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में अधिकतम छूट दी जाएगी।

 

 

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *