Sat. Oct 5th, 2024
20240216_075251

अजमेर, 15 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। 

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर एक धार्मिक नगरी है। इसमें शांति व्यवस्था को बनाए रखना सबका दायित्व है। 

जिला पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जाट ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की सबसे अपील की। उन्होंने कहा कि रात में तेज स्पीड से बाईक चलाने वालों को रोकने के लिए हम सबका दायित्व है। माता-पिता अपने बच्चों को तेज स्पीड में बाईक चलाने से रोकें। उन्होंने बताया कि जिले की ट्रेफिक व्यवस्था को और सुदृढ किया जाएगा। 

बैठक में भाग ले रहे सदस्यों ने सुझाव दिए कि शहर में चल रहे ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन को चेक करना चाहिए ताकि अवैध ई-रिक्शा रोका जा सके। पुलिस चौकियों एवं थानों की मरम्मत की जानी चाहिए। किशनगढ़ की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने का भी सुझाव दिया। उन्होनें कहा कि अजमेर की सड़कों पर कई जगहं जानलेवा गड्डे हैं उनकी मरम्मत की जानी चाहिए। सरवाड़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। सदस्यों ने जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यों की प्रशंसा भी की। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री जगदीश प्रसाद गौड़ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *