Fri. Aug 15th, 2025
20240204_184607

अजमेर। शहर में रविवार को बरसात का दौर चला। कई जगह तेज बरसात से सड़कों पर पानी भर गया। नालियों में पानी बहता रहा। बादलों के बीच सूरज तांक-झांक करने की कोशिश में रहा।

 

दोपहर 1 बजे कायड़ रोड, जयपुर रोड, सिविल लाइंस, पुलिस लाइन, जयपुर रोड, स्टेशन रोड, आगरा गेट, स्टेशन रोड और अन्य इलाकों में भी बारिश हुई। इसके बाद शाम 5 बजे वैशाली नगर, पंचशील, शास्त्री नगर, गुलाबबाड़ी, नाका मदार, आदर्श नगर नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड, नाका मदार, चंदवरदायी नगर, रामगंज, अजय नगर, तारागढ़, फायसागर और आसपास के इलाकों को बारिश ने भिगोया। कई इलाकों में सड़कों-गडढों में पानी भर गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *