अजमेर। पिकअप चालक को नशीला पदार्थ सुधाकर लूट की वारदात होने का मामला सामने आया हैं। बदमाश ने चालक को बेहोश कर सोने चांदी के जेवरात और 5300 रुपए की नगदी लैकर फरार हो गए। पीड़ित चालक ने बताया कि मैं अपने साथी गोपाल गुर्जर के साथ आशु स्वीट्स पर गए थे। यहां पिकअप को खाली कर खड़े थे। इसी दौरान दो युवक आए तथा आरोपी युवक ने पीड़ित से कहा कि उसे नसीराबाद जाना है। तो 1400 रुपए में उनका सौदा ते हो गया। कुछ समय बाद में वापस आया और एक कागज में पेन देकर नाम मोबाइल नंबर लिखने के लिए कहा जैसे युवक ने उसे कागज पेन दिया तो उसे तुरंत नींद आ गई। और वह अचेत हो गया। इसी दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया। सारी वारदात वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई।