Sun. Oct 6th, 2024
20240126_061816

अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को जवाहर रंगमंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य आकर्षण अर्जुन परमार का हनुमान चालीसा पर योग नृत्य रहा। उपखण्ड स्तर पर उत्कृट कार्य करने वाले 60 व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।

 

     सम्भागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि भारत ने 75 वर्षो में विश्व में अपना अलग स्थान बनाया है। संविधान ने हमें कर्तव्य और अधिकार साथ-साथ दिए है। देश को आगे बढ़ाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। सब नागरिक मिलकर कार्य करें। इससे देश विकास के नए रास्तों पर अग्रसर होगा।

 

     अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका संयोजन राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी द्वारा किया गया। इसमें स्वामी सर्वानन्द पब्लिक स्कूल द्वारा चन्दन है इस देश की माटी तपो भूमि हर ग्राम है गीत का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया गया। साथ ही जवाहर स्कूल के अर्जुन परमार द्वारा हनुमान चालीसा तथा वेदमंत्रों पर योग नृत्य किया गया। इसकी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा हुई। काया की लोच और जटिल योग मुद्राओं पर नृत्य ने सभी को तिरोहित कर दिया। परमार को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया।

 

     उन्होंने बताया कि राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी द्वारा सरस्वती वंदना एवं समूह गान मेरी माटी-मेरा देश, शुभदा स्पेशल स्कूल द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी लोकल द्वारा ऎ वतन मेरे आबाद रहे तू, एचकेएच पब्लिक स्कूल द्वारा जान जाए वतन के लिए, सैन्ट मेरी कॉन्वेन्ट सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की, राजकीय मॉडल बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा मेरे देश की धरती सोना उगले एवं माटी को मां कहते है, मीनू स्कूल चाचियावास द्वारा देश मेरा एवं जय हो, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी द्वारा रग रग में है हिन्दुस्तान मेरी मिट्टी, हरि सुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आशागंज द्वारा बढ़ते चलो, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर द्वारा आओ जी पधारे म्हारे देश, सोफिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा जहां डाल-डाल पर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चयनगंज द्वारा तेरी मिट्टी में, यह देश है वीर जवानों का, ऎ मेरे प्यारे वतन तथा मयूर सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा वन्दे मातरम् की प्रस्तृति दी गई। गुरूकल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैण्ड वादन पर राष्ट्रगान गाया गया।

 

     इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लता मनोज कुमार, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जगदीश प्रसाद गौड़, उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला परिषद के लोकपाल श्री सुरेश सिंधी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल जोशी, सहायक निदेशक श्री भागचन्द मण्डावलिया सहित अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *