अजमेर। गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है। गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ व सीआईडी की टीम में चेकिंग अभियान चलाया। डॉग स्क्वाड व मेंटल डिटेक्टर के जरिए रेलवे स्टेशन पर चप्पे चप्पे पर चेकिंग की गई। साथ ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की भी चेकिंग की गई। और उन्हें समझाया गया कि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अगर दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें। जीआरपी आरपीएफ ने सीआईडी टीम के साथ तलाशी ली और यात्रियों से की समझाइए भी की गई।
![]()