Sun. Oct 6th, 2024

अजमेर, 6 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक एक जनवरी 2024 के सन्दर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

 

     उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी-2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवमतदाताओं को ऑनलाईन आवेदन करने के लिए एनवीएसपी पोर्टल एवं मोबाइल एप (वोटर हेल्पलाइन) का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए। साथ ही सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बीएलओ के माध्यम से भी मतदाता आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा सकते हैं। आवेदन भरते समय आवेदक स्वयं का मोबाइल नम्बर ही अंकित करें ताकि ई-ईपीक डाउनलोड किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक जनवरी के सन्दर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी को हुआ। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि सोमवार 22 जनवरी तक है। मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन करने का कार्य शनिवार 20 जनवरी को होगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां (मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान) रविवार 7 जनवरी एवं 21 जनवरी को है। दावे आपत्तियों का निस्तारण शुक्रवार 2 फरवरी को किया जाएगा। हैल्थ पैरामीटरों की जांच एवं अन्तिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति तथा डेटाबेस अद्यतन करना एवं पूरक का मुद्रण मंगलवार 6 जनवरी तक होना है। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन गुरूवार 8 फरवरी को किया जाएगा।

 

     उन्होंने बताया कि एक अक्टुबर 2023 के सन्दर्भ में अन्तिम प्रकाशन के दिन 4 अक्टुबर-2023 को जिले में 1966986 मतदाता थे। अन्तिम प्रकाशन पश्चात के निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया के दौरान 15872 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है तथा 3901 मतदाताओं के नाम हटाए गए है। इस प्रकार कुल 11971 मतदाताओं की संख्या में वृद्वि होकर प्रारूप प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 1978957 हो गई है। अन्तिम प्रकाशन के पश्चात निरन्तर अद्यतन प्रक्रिया में नवीन मतदाताओं (18-19 आयुवर्ग) के पंजीकरण किए गए। प्रारूप प्रकाशन शनिवार को हुआ। 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 79762 हो गई है। इसमें पुरूष 45642 तथा महिलाएं 34120 है।

 

 

 

 

 

नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति

06 जनवरी 2024, 07:09 PM

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी जानकारी

06 जनवरी 2024, 07:08 PM

रविवार को इन्टरनेट सेवा रहेगी प्रभावित

06 जनवरी 2024, 06:58 PM

राजीविका के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को पहुंचे लाभ राजीविका द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यशाला आयोजित, डीपीएम ढ़ाका ने दिए निर्देश, विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी

जानकारी

वेबसाइट दर्शक: 4860306

अंतिम अपडेट : 06 जनवरी 2024, 07:09 PM

उपयोगी लिंक

जन सूचना पोर्टल

राजस्थान सम्पर्क

मुख्‍यमंत्री कार्यालय, राजस्‍थान सरकार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान

नियम व शर्तेंसाइट मैपस्क्रीन रीडर एक्सेसअभिगम्यता विवरणवेबसाइट नीति

नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी: श्री अरुण कुमार जोशी

पद : अतिरिक्त निदेशक (सूजस)

मोबाइल नंबर : 9610409010

ईमेल: dpr-comp-rj[at]nic[dot]in

 

Rajasthan Government

सुजस मोबाइल

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *