Wed. Apr 30th, 2025

अजमेर 29 दिसम्बर। ई-रवन्ना एवं कर एमनेस्टी योजना के अन्तिम दो दिवस शनिवार 30 एवं रविवार 31 दिसम्बर 2023 को राजकीय अवकाशों पर भी परिवहन कार्यालय खुले रहेंगे।

 

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती सुमन भाटी ने बताया कि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आमजन को सुविधा देने के लिए कर एवं ई-रवन्ना के सम्बन्ध में ऎमनेस्टी स्कीम लागू की गई है। योजना 31 दिसम्बर 2023 तक प्रभावी है। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा शनिवार 30 एवं रविवार 31 दिसम्बर 2023 को राजकीय अवकाशों को परिवहन कार्यालय खुले रहेंगे। इन दोनों अवकाशों के दिन प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अजमेर सामान्य कार्य दिवस के भांति खुला रहेगा तथा परिवहन सम्बन्धी समस्त कार्य सम्पादित किए जाएंगे। समस्त वाहन स्वामी ई-रवन्ना एवं कर ऎमनेस्टी के अन्तिम दो दिवस कार्यालय में आकर नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत कर ऎमनेस्टी योजना का लाभ प्राप्त करने के साथ ही अन्य परिवहन सम्बन्धी समस्त कार्य भी करवा सकेंगे।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *