अजमेर। उत्तर के पांचवी बार निर्वाचित विधायक श्री वासुदेव देवनानी का राजसथान विधानसभा के अध्यक्ष के लिए मनोनित होने के पश्चात, प्रथम बार आगमन हो रहा है। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन द्वारा विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उनका प्रातः11.30 बजे भूणा बाय पहूंचने का कार्यक्रम है। इसके पश्चात सोफिया कॉलेज के बाहर, अंबेडकर सर्किल बस स्टैंड, महाराजा अग्रसेन सर्किल, स्वामी कॉम्प्लेक्स, कचहरी रोड, गांधी भवन चौराहा, नगर निगम, चूड़ी बाजार, गोल प्याऊ नया बाजार, नया बाजार चौपड़, सोनी जी नसिया, महावीर सर्किल, सुभाष उद्यान, बजरंग गढ़, दिव्य दीप विवाह समारोह स्थल, मास्टर एकेडमी, भगवान देवनारायण जी का मंदिर, होटल मानसिंह पैलेस, राजस्थान पत्रिका कार्यालय, शिव शंकर डेयर, बधीर विद्यालय वैशाली नगर, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल वैशाली नगर, भगवान परशुराम जी सर्कल, मित्तल हॉस्पिटल, सीने वर्ल्ड चौराहा, पंचोली चौराहा रामनगर, कालीमाताजी का मंदिर, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा, कोटेश्वर महादेव मंदिर ग्राम हाथीखेड़ा पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
![]()