अजमेर, 30 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, नसीराबाद रोड़ माखुपुरा में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना के दौरान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बैठक शुक्रवार एक दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इसमेें समस्त प्रकोष्ठों के अधिकारी भाग लेंगे। इसके पश्चात राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन दोपहर 12 बजे किया जाएगा।