Mon. Dec 23rd, 2024
20231130_073758

अजमेर। चीन में तेजी से फैल रहे निमोनिया को लेकर चिकित्सा विभाग के अलर्ट पर बुधवार को व्यवस्थाएं जांची गई। जेएलएन अस्पताल में कोविड के फर्स्ट वेव की तरह संदिग्ध मरीजों के लिए ट्रोमा यूनिट को रिजर्व किया गया है। इसे खाली करवा दिया गया है। यहां 22 बेड है। इसमें 8 बेड पर वेंटीलेटर ऑक्सीजन सुविधाएं हैं। 15 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई है। यदि मरीज बढ़ाते हैं तो तीसरी मंजिल पर बने 250 बेड के फैब्रिकेटेड वार्ड को काम में लिया जाएगा। बुखार खांसी ठंड लगने पर खांसी के साथ लगातार सांस का उठाव है। तो ऐसे मरीज को जांच करनी चाहिए। खांसी का सीधा असर फेफड़ों पर पड़ता है। यह निमोनिया की शुरुआत हो सकती है। ऐसे में मास्क लगाने, भीड़ से बचने, नियमित हाथ धोने की सलाह चिकित्सकों ने दी है। आमजन से अपील की है। कोविड के नियमों की फिर पालन शुरू करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *