अजमेर। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ठग ने पहले तो पीड़ित को बातो के झांसे लिया। फिर बेलेंस चेक करने के लिए बोला और बाद एटीएम कार्ड बदलकर कर दूसरा कार्ड थमा दिया। इसके बाद अकाउंट से 1 लाख से ज्यादा विड्रोल कर लिए । पीड़ित को जब मैसेज आया तो उसे मालूम हुआ। कि वह ठगी का शिकार हो गया है। पीड़ित ने आदर्श नगर थाने मे मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।