अजमेर। मौसम आए परिवर्तन और यात्रियों की लगातार मांग को देखते हुए रेलवे द्वारा अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ शटल के समय में परिवर्तन हो जाएगा। रेलवे द्वारा सोमवार से रेल संख्या 09615 की रवानगी के समय में परिवर्तन किया गया है। इस कारण की शटल के सभी स्टेशनों पर आने और रवाना होने के समय में परिवर्तन हो जाएगा। रेलवे के अनुसार 27 नवंबर से अजमेर शटल शाम 6 बजकर 30 मिनट की बजाय 10 मिनट पहले 6 बजकर 20 मिनट पर अजमेर से रवाना होगा। 6 बजकर 20 मिनट पर अजमेर से रवाना होकर शटल 6 बजकर 29 मिनट पर दोराई, 6 बजकर 39 मिनट पर सराधना, 6 बजकर 46 मिनट पर मकरेड़ा, 6 बजकर 53 मिनट मांगलियावास, 7 बजकर 12 मिनट पर पीपलाज, 7 बजकर 18 मिनट पर बांगड़ग्राम और 7 बजकर 25 मिनट पर ब्यावर पहुंचेगा। शाम करीब 7बजकर 30 मिनट पर ब्यावर से रवाना होकर 7 बजकर 38 मिनट पर अमरपुरा, 7 बजकर 51 पर सेंदडा, 8 बजकर 2 मिनट पर बर, 8 बजकर 13 मिनट पर हरिपुर, 8 बजकर 23 मिनट पर गुड़िया, 8 बजकर 34 मिनट पर चंड़ावल में 8 बजकर 53 मिनट पर चंडावल हाते हुए। 9 बजकर 45 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुचेगा।