अजमेर, 25 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए नवाचार के रूप में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ललित गोयल ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के नवाचार किए जा रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने अजमेर देगा वोट वेबसाईट का शुभारम्भ किया था। इस वेबसाईट का उपयोग कर जागरूक नागरिक प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर के परिक्षेत्र में आने वाले समस्त विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिक मतदाता भाग ले सकते है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विधानसभा क्षेत्र के अनुसार दिए जाएंगे। वोटिंग फिंगर प्रतियोगिता में मतदान के पश्चात मतदाता अमिट स्याही लगी हुई अंगुली को प्रदर्शित करते हुए आकर्षक एवं मनोरंजक ढंग से प्रस्तुतिकरण देंगे।
प्रविष्टियां भेजने के लिए तैयार है पोर्टल
उन्होंने बताया कि अजमेर देगा वोट नामक ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही है। पोर्टल पर प्रविष्टियां निर्धारित समयसीमा के अन्दर ही भेजी जा सकती है। इससे पूर्व एवं पश्चात प्रतियोगिता के बटन पोर्टल पर स्वतः निष्कि्रय हो जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए अधिकतम 15 पंक्तियां अथवा 45 सेकंड समय अवधि का वीडियो अथवा ऑडियो के रूप में प्रविष्टि हो सकती है। प्रतियोगिताओं के परिणाम 5 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशंसा पत्र एक समारोह आयोजित कर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया जाएगा।
आपको करना है यह
उन्होंने बताया कि मेरा नवाचार प्रतियोगिता के अन्तर्गत मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए स्वयं द्वारा किए गए नवाचार, पोस्टर, चित्र, ऑडियो अथवा वीडियो भेज सकते हैं। वोटिंग फिंगर प्रतियोगिता के लिए मतदान दिवस 25 नवंबर 2023 को अपना वोट कास्ट करने के बाद उंगली पर लगी हुई अमिट स्याही के साथ आकर्षक तरीके से अधिकतम 30 सेकंड का वीडियो बनाकर अजमेर देगा वोट पोर्टल पर अपलोड करना है। यह पोर्टल 9 नवम्बर मध्य रात्रि तक खुला रहेगा। प्रविष्टि का मूल्यांकन 100 अंकों का होगा। इसमें 25 अंक सृजनात्मकता के, 25 अंक प्रभावशीलता के, 25 अंक भाषा एवं विषयवस्तु के तथा 25 अंक उदेश्य के लिए निर्धारित किए गए है।
ये मिलेंगे पुरस्कार
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विधानसभावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपए का दिया जाएगा।