Sun. Oct 6th, 2024

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार ने गुरुवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी। कड़ी सुरक्षा में अजमेर पहुंचे शिव कुमार ने गरीब नवाज की मजार शरीफ पर मखमली चादर और फूल पेश कर दुआ मांगी।
सरकार का कामकाज बेहतर
पत्रकारों से बातचीत में डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में जनता ने भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है। उसके अनुसार सरकार बेहतर कामकाज कर रही है। घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।

बताओ कौन है आपके विधायक, ब्लॉक-मंडल अध्यक्ष और सरपंच

एआईसीसी के कॉर्डिनेटर शमशेर सिंह ढुल्लो ने दावेदारों से मुलाकात की। उन्होंने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों से विधायक, ब्लॉक, मंडल अध्यक्ष, सरपंच के नाम पूछने के अलावा जीतने का आधार पूछा। यह दावेदारों की संगठन स्तर से जुड़ी परीक्षा भी रही। सर्किट हाउस में देर रात तक दावेदार जुटे रहे।कॉर्डिनेटर ढुल्लो दोपहर में सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, पुष्कर, नसीराबाद, किशनगढ़ और मसूदा क्षेत्र के दावेदारों से वन टू वन मुलाकात की। इस दौरान डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, रामनारायण गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, डॉ. राजकुमार जयपाल, विजय जैन, भूपेंद्र राठौड़, पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी, महेंद्र सिंह रलावता आदि मौजूद रहे।

आरएएस के पांचवें चरण के साक्षात्कार 3 से
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस-2021 भर्ती के पांचवें चरण का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया है। इसमें 256 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाएंगे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के पांचवें चरण के साक्षात्कार 3 से 12 अक्टूबर तक होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *