Sun. Oct 6th, 2024

फेविको चेम्पीयन क्लब ने सहयोग राशि की भेंट
डूंगरपुर। हाल ही में कोरोना से थोड़ी राहत मिली इसी बीच लम्पी वायरस से कई गायों की लगातार मौत होती जा रही है, लम्पी वायरस को लेकर जिम्मेदारानाओं की असंवेदनशिलता नजर आरही है इसी बीच फेविको चेम्पीयन क्लब ने अपनी मानवीय संवेदनशिलता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गायों में चल रही महामारी को लेकर कुल 41000/-रुपये की सहायता राशि का सहयंोग किया। जिसमें से सी.एम केयर फण्ड में 25,500 की राशि जिला कलेक्टर को भेंट की एवं महावीर गौ-शाला डॅूगरपुर को 15,500 रुपये गौशाला अध्यक्ष हेमेन्द्र जैन को भेंट की। फेविकोल चेम्पीयन क्लब द्वारा सामाजिक सारोकार से जुड़े कई कार्य करती आई है जैसे पौधारोण,श्रमदान,गर्मियो में ठण्डे पेय वितरण,योग दिवस मनाना आदि कई समाज सेवा के कार्य करती है। मौके पर एफ.सी.सी के सभी सदस्य एवं सुथार समाज के लोग उपस्थित थे।

फेविको चेम्पीयन क्लब ने सहयोग राशि की भेंट
डूंगरपुर। हाल ही में कोरोना से थोड़ी राहत मिली इसी बीच लम्पी वायरस से कई गायों की लगातार मौत होती जा रही है, लम्पी वायरस को लेकर जिम्मेदारानाओं की असंवेदनशिलता नजर आरही है इसी बीच फेविको चेम्पीयन क्लब ने अपनी मानवीय संवेदनशिलता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गायों में चल रही महामारी को लेकर कुल 41000/-रुपये की सहायता राशि का सहयंोग किया। जिसमें से सी.एम केयर फण्ड में 25,500 की राशि जिला कलेक्टर को भेंट की एवं महावीर गौ-शाला डॅूगरपुर को 15,500 रुपये गौशाला अध्यक्ष हेमेन्द्र जैन को भेंट की। फेविकोल चेम्पीयन क्लब द्वारा सामाजिक सारोकार से जुड़े कई कार्य करती आई है जैसे पौधारोण,श्रमदान,गर्मियो में ठण्डे पेय वितरण,योग दिवस मनाना आदि कई समाज सेवा के कार्य करती है। मौके पर एफ.सी.सी के सभी सदस्य एवं सुथार समाज के लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *