Sun. Oct 6th, 2024

टोंक जिले में इस साल बरसात की कमी रही है। ऐसे में गर्मी और उमस ये लोग परेशान है। वहीं किसान भी कम बरसात होने से चिंतित है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग बरसात की कामना को लेकर कई प्रकार के आयोजन कर रहे हैं। 

भागवत ज्ञानयज्ञ में देवताओं से प्रार्थना, हवन कुण्ड में आहुतियां देकर की अच्छी बारिश की कारी कामना

पलाई. पलाई कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में चारभुजा नाथ विकास सेवा समिति की ओर से आयोजित ग्यारह दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ कथा मंगलवार को सम्पन्न हुई। समिति अध्यक्ष शेर ङ्क्षसह सोलंकी ने बताया कि श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ कथा की पूर्णाहुति पर प्रधान कुंड व अन्य कुंडों की बोलियां लगाई गई। प्रधान कुंड की बोली प्रकाश चंद धाकड़ के 21000 रु में छोड़ी गईं। पूर्णाहुति में यजमानों व सकल पंचों ने हवन कुंडो में आहुतियां दी गईं। हवन कुंडों में आहुतियां देकर कस्बे सहित क्षेत्र में सुख समृद्धि, शांति, खुशहाली एवं अच्छी बारिश होने की कामना की।

चारभुजा नाथ की भव्य झांकी सजाई:

भगवान चारभुजा नाथ की भव्य झांकी सजाई गई। बाद में भगवान चारभुजा नाथ की महाआरती के साथ महाप्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं व भक्तजनों को पंगत में बैठाकर प्रसादी वितरित की गई। बाद में ब्राह्मण विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। कथावाचक पंडित वेद प्रकाश गौतम ने कहा कि भागवत श्रवण से ही प्राणी मात्र का उद्धार होता है। भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, एवं त्याग की प्राप्ति होती है।

इस दौरान समिति अध्यक्ष शेरङ्क्षसह सोलंकी, मुकेश कुमार, कृष्ण अवतार शर्मा, शंकर लाल धाकड़, छोटूलाल माली, रवि कुमार शर्मा, जगदीश माली, पुजारी हरजीलाल वैष्णव, प्रकाश चंद धाकड़, बालकृष्ण शर्मा, लक्ष्मी नारायण प्रजापत, गोविन्द राम, प्रहलाद जांगिड़, रामस्वरूप धाकड़, मुकट बिहारी, देवीलाल गुर्जर, रामेश्वर धाकड़, रामदेव मीना, महावीर प्रसाद सहित कई महिलाएं व श्रोतागण मौजूद रहे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *