Sun. Oct 6th, 2024
20231013_062710

ब्यावर जलदाय विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर की जाने वाली पेयजल सप्लाई व्यवस्था आगामी 3 दिन तक प्रभावित रहेगी। शट डाउन के कारण शहर में पानी की मारामारी केकड़ी में पाइप लाइन फूटने से 3 दिन बाद ही मिल पाएगा पानी वजह है। बीसलपुर पाइपलाइन लीकेज होना। ऐसे में कुछ क्षेत्रों में 48 तो कुछ में पेयजल सप्लाई 72 घंटे के अंतराल से होगी। शुक्रवार को प्राथमिकता के आधार पर सप्लाई की जाएगी। अजमेर वृत के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया। कि गुरुवार अपराह 3 बजे बीसलपुर परियोजना के अंतर्गत फेज प्रथम में डाली गई 1500 एमएम की पीएससीसी पाइपलाइन भांसू बाईपास के समीप लीकेज हो गई। इस वजह से ब्यावर, सहित किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद, और अजमेर, शहर में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।ऐसे में त्यौहार के मौके को ध्यान में रखते हुए। विभागीय अधिकारियों ने नागरिकों से अपनी आवश्यकता अनुसार पेयजल संग्रहण करने की अपील की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *