Sun. Oct 6th, 2024

नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोप में भरतपुर जेल में बंद मोनू मानेसर को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शुक्रवार को शिफ्ट किया गया। भरतपुर पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में अजमेर लेकर के पहुंची। 

बता दें कि मोनू मानेसर को हाई सिक्योरिटी जेल में सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि भरतपुर पुलिस कड़ी सुरक्षा में मोनू मानेसर को अजमेर लेकर पहुंची। जिसे हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है। उसे कड़ी सिक्योरिटी और सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है। उसके वार्ड के आसपास निगरानी बढ़ाई दी गई है। 

गौरतलब है कि हरियाणा की नूंह पुलिस ने मानेसर गांव में दबिश देकर मोनू को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से एक पिस्टल, तीन कारतूस और मोबाइल मिला था। हरियाणा में मोनू पर नूंह में हिंसा भड़काने के आरोप है। मोनू को जेल भेजने से पहले ही भरतपुर पुलिस को उसका ट्रांजिट रिमांड मिल गया था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया था। जिसे भरतपुर पुलिस शुक्रवार को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल लेकर पहुंची जहां इसको रखा गया है।

प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल, जहां बंद है 212 से ज्यादा हार्डकोर अपराधी
राजस्थान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली हाई सिक्योरिटी जेल में वर्तमान में 212 के करीब हार्डकोर अपराधी बंद हैं। जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और आनंदपाल गैंग के गुर्गे और राजू ठेहट की हत्या के आरोपी सहित कई गैंगस्टर बंद हैं। इन बदमाशों के अलावा उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर के हत्यारे भी इसी हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं। वहीं, नूपुर शर्मा का सर कलम करने की धमकी देने वाला दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती भी इसी हाई सिक्योरिटी जेल में अपनी सजा काट रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *