अजमेर। अश्विन भाद्र पक्ष की अष्टमी पर किशनगढ़ के मंदिरों में दुर्गा अष्टमी महागौरी की पूजा अर्चना कर श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर शहर के मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन और आराधना हो रही है। रविवार को घर-घर कन्या बटुक पूजन के साथ उन्हें भोजन कराया जा रहा है। घरों में माता की ज्योत प्रज्वलित कर माता की पूजा अर्चना की गई है।