Sun. Oct 6th, 2024

शहर की 48 कच्ची बस्तियों में पट्टे देने का मामला पिछले 15 सालों से अधिक समय से अधर में है। कई बार अभियान चलाने के बावजूद आवेदकों को राहत नहीं मिल पा रही। अफसरों-कर्मचारियों द्वारा हर बार अलग-अलग तकनीकी कारणों का हवाला देकर असमर्थता जता दी जाती है।

अजमेर.शहर की 48 कच्ची बस्तियों में पट्टे देने का मामला पिछले 15 सालों से अधिक समय से अधर में है। कई बार अभियान चलाने के बावजूद आवेदकों को राहत नहीं मिल पा रही। अफसरों-कर्मचारियों द्वारा हर बार अलग-अलग तकनीकी कारणों का हवाला देकर असमर्थता जता दी जाती है। ऐसे में उसके हिस्से मायूसी ही आती है लेकिन पट्टा नहीं। वह मौके पर रहते हुए भी कागजों में मालिक नहीं बन पाता। अधिसूचित कच्ची बस्तियों में इस मर्तबा केवल 116 पट्टे ही जारी किए जा सके।

नोटिफाइड करने का खेल

कच्ची बस्ती नियमन को लेकर अधिसूचित 48 कच्ची बस्तियों को डी-नोटिफाइड करने के लिए नगरीय विकास विभाग ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में स्थानीय एंपावर्ड कमेटी को शक्तियां दी थीं। अजमेर के पार्षद अब तक एडीए की कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने की मांग कर रहे हैं, जबकि अभियान की अवधि पूरी होने के है। ।

——– ——————————————————————————–

शहर में 48 कच्ची बस्तियां

रामबाग कच्ची बस्ती, नागफणी, जवाहर नगर, चादर पाल बिछला, कंजर बस्ती रामगंज, लोहाखान, कोली बस्ती, रामगंज, लोगिया मोहल्ला, जादूगर, साधु बस्ती भगवान गंज,पुलिस लाइन, अजयनगर, मिस्त्री मोहल्ला, उत्तमचन्द सुनार का बाड़ा, चीता नगर (चौरसियावास) सुभाषनगर। अशोक नगर भट्टा, राबडिय़ा मोहल्ला, बावड़ी पाडा (झलकारी नगर), उदय गंज, भजन गंज, गुर्जर धरती, कुम्हार का बाड़ा, शंकर नगर, लूणकरण आहता, गुर्जर टीला, प्रतापनगर भट्टा, नागबाय, तोपदड़ा बंजारा बस्ती,तोपदड़ा बैरवा बस्ती, घूघरा घाटी, इंदिरा कॉलोनी मीरशाह अली, जटिया हिल्स, रेंबुल रोड, हरिनगर, गणेशगढ़, राजीव कॉलोनी एलआईसी कॉलोनी के पास, आंतेड बस्ती, बोराज रोड, बाबूगढ़, ऋषि घाटी , कमेला मोहल्ला, धानका बस्ती (पड़ाव), त्रिलोक नगर (हरिजन बस्ती), ईदगाह (हरिजन बस्ती), मसूदा नाड़ी, शांति नगर, मलूसर रोड बागड़ी बस्ती, भगवान गंज, सांसी बस्ती, बालूपुरा, मोडिया भैंरू।

———————————————————————–

2015 से चल रही हस्तांतरण की कवायद

शहर की 48 कच्ची बस्तियां तथा एडीए की पांच साल से अधिक पुरानी योजनाएं निगम व एडीए के बीच फुटबॉल बनी हुई हैं। नगर निगम को हस्तांतरित करने के लिए वर्ष 2015 में दोनों विभागों के आयुक्तों की बैठक के बाद कच्ची बस्ती निगम को हस्तांतरित करने की बात आई। प्रशासनिक बैठकों में यह मामला उठा लेकिन कोई खास नहीं हुआ। कच्ची बस्तियों में नियमन की शर्तों के चलते पट्टा देने की संख्या अपेक्षाकृत कम है।——————————————————————

अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त ने बताया कि प्राधिकरण ने अधिकांश योजनाओं में शत-प्रशित आंकड़े अर्जित किए हैं।पट्टे वितरण के आंकड़ों पर एक नजर : 176 – कुल कैंप

कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं संस्थाओं, सीलिंग, भू स्वामियों की संपदा अर्जन अधिनियम, कस्टोडियन भूमि प्रकरण9006 – कुल प्राप्त आवेदन

8554 – स्वीकृत401 – अस्वीकृत

99.43 – निस्तारण प्रतिशत

———————————————————————

ईडब्ल्यूएस एलआईजी, 60 वर्ग मीटर तक क्षेत्रफल के भूखंडों, आवास आवंटन बहाल करने के प्रकरण

194 – प्राप्त आवेदन194 – स्वीकृत आवेदन

100 – निस्तारण प्रतिशत

—————————————————-

पट्टों के समर्पण के बाद पुन: पट्टा जारी करने के प्रकरण, सरकारी, सिवायचक पट्टों के समर्पण के बाद पुन: जारी करने, फ्री होल्ड पट्टे, अन्य विभागों के प्राप्त आवेदन2808 – प्राप्त आवेदन

2746 – स्वीकृत आवेदन97. 79 – निस्तारण प्रतिशत

————————————————————–कच्ची बस्ती नियमन में जारी पट्टे

116 – प्राप्त आवेदन116 – निस्तारण

100 – निस्तारण प्रतिशत—————————————————————–

कुल पट्टे – 12124

निस्तारण – 11610निस्तारण प्रतिशत – 99.07

———————————————————

पट्टों से प्राप्त राशि

1682. 1 (लाख)

———————————————————-

अन्य प्रकरणों का निस्तारणभवन निर्माण अनुज्ञा

8550 – प्राप्त आवेदन8269 – निस्तारण

47 – अस्वीकृत97. 26 – प्रतिशत

————————————————————–

नाम हस्तांतरण

5293 – प्राप्त आवेदन4891 – निस्तारण

804 – अस्वीकृत68.94 – प्रतिशत

——————————————————————–

भूखंडों के उप विभाग व पुनर्गठन

348 – प्राप्त आवेदन290 – निस्तारण

43 – अस्वीकृत95.69 – प्रतिशत

———————————————–

खांचा भूमि आवंटन

5 – प्राप्त आवेदन1 – निस्तारण

4 – अस्वीकृत

20 – निस्तारण प्रतिशत

—————————————————————

लीज संबंधित प्रकरण

12764 – प्राप्त आवेदन

11808 – निस्तारण813 – अस्वीकृत

98. 88 – निस्तारण प्रतिशत

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *