अजमेर। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने एक नाबालिग के साथ सोशल एप इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बहला फुसलाने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने तथा अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल कर जेवरात व नगदी ऐठने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रहे हैं सदर थाना प्रभारी रोशनलाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदर्श नगर (विज्ञान नगर) अजमेर निवासी मुकेश पुत्र केसर सिंह रावत से पूछताछ की जा रही है।सदर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।