अजमेर। जयपुर रोड घुघरा घाटी भेरूजी मंदिर के निकट जंगल में शुक्रवार दोपहर 2 बजे करीबन आग लग गई। जंगल में सूखी झाड़ियो में कचरा काफी मात्रा में एकत्रित होने के कारण कुछ ही देर में आग फैल गई। पार्षद नरेंद्र निक्की तुनवाल ने इसकी सूचना अग्नि शमन को दी। दो दमकल एक साथ मौके पर पहुंची करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
 ![]()